Choreographer Tushar Kalia की Engagement Viral, Fiance Triveni Burman Flaunts Ring | Boldsky

2022-05-16 486

Renowned dancer and choreographer Tushar Kalia has got engaged with his girlfriend Triveni Burman. Tushar has given this information through his Instagram handle.Tusshar participated in the dance reality show 'Jhalak Dikhhla Jaa' as a choreographer. After this, he was also the stage director of the reality show 'India's Got Talent'.Tushar has also been a judge in three seasons of 'Dance Deewane', while now he is going to be seen in 'Khatron Ke Khiladi 12'. Tushar started his career as a choreographer in Bollywood with the film 'Ae Dil Hai Mushkil'. Watch Video and Know Choreographer Tushar Kalia Engagement Viral, Fiance Triveni Burman Flaunts Ring.

जाने-माने डांसर और कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन के साथ सगाई कर ली है. इस बात की जानकारी तुषार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी है.तुषार ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर कोरियोग्राफर हिस्सा लिया था. इसके बाद रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के स्टेज डायरेक्टर भी थे.तुषार 'डांस दीवाने' के तीन सीजन में जज भी रह चुके हैं वहीं अब 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आने वाले हैं. तुषार ने बॉलीवुड में कोरियोग्राफर के रूप में फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से अपना करियर शुरू किया है.इस खास मौक पर ये कपल पीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आया. तुषार की सगाई की खबर से उनके फैंस और फ्रैंड्स काफी खुश हैं और कोरियोग्राफर को बधाई दे रहे हैं.

#TusharKaliaEngagementViral